Edited By Rakhi Yadav, Updated: 03 Dec, 2018 10:41 AM

पलवल के गांव बंचारी में करण चौटाला की सभा में जमकर अश्लील डांस हुआ। इस दौरान डांसरों पर खूब पैसे बरसाए गए। यही से महज 500 मीटर के फासले पर हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला की सभा हो ......
पलवल(दिनेश कुमार): पलवल के गांव बंचारी में करण चौटाला की सभा में जमकर अश्लील डांस हुआ। इस दौरान डांसरों पर खूब पैसे बरसाए गए। यही से महज 500 मीटर के फासले पर हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला की सभा हो रही थी। जिसे सुनने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे।

करण चौटाला ने भी दुष्यंत की तरफ पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी हरियाणा में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। लेकिन हमें भाजपा की सरकार में कहीं भी स्कूलों में किसी नए क्लासरूम का निर्माण दिखाई नहीं देता।

इस दौरान एक ही दिन में, एक ही गांव में, एक ही समय पर, एक ही परिवार के दो नेताओं की सभाएं देखने के मिली। लेकिन इस सभाओं में एक में भारी मात्रा में लोग शामिल हुए तो वहीं दूसरी में लोगों को रोके रखने के लिए डांसरों के सहारा लेना पड़ा।