Edited By Manisha rana, Updated: 08 Apr, 2020 09:02 AM

कोरोना महामारी में प्रदेश के नागरिकों की मदद के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा शुरू किए गए हैल्पलाइन नंबर्स के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को सहायता.....
चंडीगढ़ : कोरोना महामारी में प्रदेश के नागरिकों की मदद के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा शुरू किए गए हैल्पलाइन नंबर्स के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। इसकी जानकारी जजपा के वरिष्ठ नेता एवं इस सहायता अभियान का नेतृत्व कर रहे दिग्विजय सिंह चौटाला ने दी।
उन्होंने बताया कि इनसो व युवा जजपा की टीम, पार्टी नेताओं और प्रशासन की सहायता से प्रत्येक जिले में हैल्पलाइन नंबर्स के जरिए मदद मांगने वाले जरूरतमंदों को लगातार राहत पहुंचा रही है। इतना ही नहीं, इन हैल्पलाइन नंबर्स के जरिए जजपा अन्य राज्यों में भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि प्रदेशभर में रोजाना हैल्पलाइन नंबरों पर सैकड़ों कॉल जरूरतमंदों की आती हैं, जिनमें ज्यादातर भोजन, खाद्य सामग्री, मास्क, दवाई और सैनेटाइजर से संबंधित होती हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी की अम्बाला टीम के पास मदद के लिए पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र से कॉल आई, जहां पी.जी. में रहने वाली नॄसग छात्राओं ने खाद्य सामग्री के लिए मदद मांगी तो तुरंत पंजाब प्रशासन से संपर्क करके सहायता मुहैया करवाई गई।