Sonipat News : क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी को दे चुके थे अंजाम

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 03:46 PM

sonipat news five accused of credit card fraud arrested they had committed fra

सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी करने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ठगों के कब्जे से कैश, मोबाइल फोन, सिम और एक लैपटॉप बरामद किया है।

 सोनीपत साइबर क्राइम एसीपी राजदीप मोर ने बताया कि सोनीपत के रहने वाले राहुल सैनी ने हमें शिकायत दी थी कि क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट कैश करवाने के एवज में एक फोन कॉल इनको आया था और उसके बाद उसके खाते से 1 लाख 27 हजार रुपए निकल गए,उसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों धर्मेंद्र, अभय, आर्यन, दिवांशु और वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया है। ये पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में स्थित वैशाली में एक कॉल सेंटर चलाने का काम करते थे और वही से देश की भोली भाली जनता को अपना शिकार बनाते थे, लेकिन अब ये सभी आरोपी अब हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है।  

साइबर क्राइम एसीपी राजदीप मोर ने आगे बताया कि पांचों आरोपियों का सरगना धर्मेंद्र है और ये सभी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में कॉल सेंटर चला कर देशभर के सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके थे। इनके कब्जे से 14 हजार रुपए कैश, 16 मोबाइल फोन, 6 सिम और एक लैपटॉप बरामद किया है। सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!