Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 03:46 PM

सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी करने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ठगों के कब्जे से कैश, मोबाइल फोन, सिम और एक लैपटॉप बरामद किया है।
सोनीपत साइबर क्राइम एसीपी राजदीप मोर ने बताया कि सोनीपत के रहने वाले राहुल सैनी ने हमें शिकायत दी थी कि क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट कैश करवाने के एवज में एक फोन कॉल इनको आया था और उसके बाद उसके खाते से 1 लाख 27 हजार रुपए निकल गए,उसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों धर्मेंद्र, अभय, आर्यन, दिवांशु और वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया है। ये पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में स्थित वैशाली में एक कॉल सेंटर चलाने का काम करते थे और वही से देश की भोली भाली जनता को अपना शिकार बनाते थे, लेकिन अब ये सभी आरोपी अब हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है।
साइबर क्राइम एसीपी राजदीप मोर ने आगे बताया कि पांचों आरोपियों का सरगना धर्मेंद्र है और ये सभी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में कॉल सेंटर चला कर देशभर के सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके थे। इनके कब्जे से 14 हजार रुपए कैश, 16 मोबाइल फोन, 6 सिम और एक लैपटॉप बरामद किया है। सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)