Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 May, 2025 01:50 PM

जींद में एसपी कुलदीप सिंह ने सेफ हाऊस का निरीक्षण किया था। जींद जेल के पास बने सेफ हाऊस में 4 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी थी, लेकिन चारों कर्मचारी मौके से गैर-हाजिर पाए गए। इस एसपी कुलदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड और...
डेस्कः जींद में एसपी कुलदीप सिंह ने सेफ हाऊस का निरीक्षण किया था। जींद जेल के पास बने सेफ हाऊस में 4 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी थी, लेकिन चारों कर्मचारी मौके से गैर-हाजिर पाए गए। इनमें दो महिला पुलिस कर्मी, एक एसपीओ शामिल थे। इस एसपी कुलदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड और एक एसपीओ को टर्मिनेट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी IPS कुलदीप सिंह ने शनिवार शाम को जींद जेल के पास बने सेफ हाऊस का औचक निरीक्षण किया था। सेफ हाउस में उन प्रेमी जोड़ों को रखा जाता है, जिन्हें अदालत के आदेश पर सुरक्षा दी जाती है। एसपी कुलदीप सिंह सेफ हाउस के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो उन्हें ड्यूटी पर ईएएसआई राजेश, महिला ईएचसी सुमन और महिला सिपाही रीतू के साथ सेफ हाउस में तैनात SPO पवन भी ड्यूटी से गैर-हाजिर पाए गए थे।
एसपी कुलदीप सिंह ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए हरियाणा पुलिस के तीनों कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने और एसपीओ पवन को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। एसपी कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्यूटी में कोताही किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)