प्रदूषण के चलते वन क्षेत्र को बढ़ाना अत्यंत जरूरी: कंवर पाल

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2020 10:40 AM

increasing forest area due to pollution is very important kanwar pal

हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वन क्षेत्र को बढ़ाना तथा प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने...

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वन क्षेत्र को बढ़ाना तथा प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण व संवद्र्धन अत्यंत जरूरी है। लोगों को कम से कम दो-दो पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। कंवर पाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा लोगों को वनों के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष वन महोत्सव एवं वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। 

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत इस वर्ष करीब 1 करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के 1100 गांवों में ‘कोविड वाटिका’ स्थापित की जाएंगी, जिनमें औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे।

विलुप्त होती वन्य प्राणियों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए कदम उठाए
उन्होंने बताया कि विलुप्त होती वन्य प्राणियों की प्रजातियों के संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में भी सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं। जिला रेवाड़ी में स्थित झाबुआ आरक्षित वन क्षेत्र में ‘मोर एवं चिकारा प्रजनन केंद्र’ की स्थापना की गई है। इसी तरह गिद्धों की घटती संख्या को रोकने के लिए तथा उनकी जनसंख्या को बढ़ाने के लिए भारत का पहला ‘गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र’ पिंजौर में स्थापित किया गया है। मोरनी स्थित ‘फिजैंट प्रजनन केंद्र’ में लाल जंगली मुर्गा प्रजाति का सफलापूर्वक प्रजनन करवाया जा रहा है। भिवानी जिले के कैरू गांव में ‘चिकारा प्रजनन केंद्र’ तथा भौर सैयदां में ‘मगरमच्छ प्रजनन केंद्र’ स्थापित किया गया है।

तीन चिडिय़ाघर एवं एक हिरण पार्क स्थापित किए
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी देने के लिए तीन चिडिय़ाघर एवं एक हिरण पार्क बनाया गया है। 
इसके अलावा राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान, 8 वन्य प्राणी विहार तथा दो ईको सैंसेटिव क्षेत्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा लोगों में वन्य प्राणियों के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश्य से राज्य में ‘पशु-पक्षी गोद लेने की योजना’ भी शुरू की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!