Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2025 02:30 PM

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर वाहन से टकराकर एक तेंदुए की मौत हो गई। पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। उन्होंने वन्य जीवों के लिए पुलिया और जाली बनाने की
फरीदाबाद: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर वाहन से टकराकर एक तेंदुए की मौत हो गई। पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। उन्होंने वन्य जीवों के लिए पुलिया और जाली बनाने की मांग की थी जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। पिछले कुछ सालों में 10 से अधिक वन्य जीवों की मौत हो चुकी है। अरावली पहाड़ी क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या लगभग 50 है।
मानेसर में जहां पर जाली लगाई गई थी, वह भी वन विभाग की निष्क्रियता से गायब हो चुकी है। पिछले कुछ बरसों के दौरान वाहनों की चपेट में आने से 10 से अधिक वन्य जीवों की मौत हो चुकी है। बता दें कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र में काफी संख्या में वन्य जीव हैं। इनमें से तेंदुए की संख्या लगभग 50 पहुंच चुकी है।