Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Sep, 2025 02:59 PM

बहादुरगढ़ में मुंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो होकर टूट गई। इसके चलते काफी बड़े क्षेत्र में पानी भर गया। एक तरफ जहां ड्रेन टूटने के चलते रिहायशी क्षेत्र में पानी भर गया।
बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ में पिछले कई दिन से आसमान से आफत बरस रही है। भारी बरसात के चलते यहां से होकर गुजरने वाली मुंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो होकर टूट गई। इसके चलते काफी बड़े क्षेत्र में पानी भर गया। एक तरफ जहां ड्रेन टूटने के चलते रिहायशी क्षेत्र में पानी भर गया, तो वहीं दूसरी तरफ आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियां भी जलमग्न हो गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए झज्जर जिले के डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया गया। इतना ही नहीं एसडीआरएफ की एक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
11 हजार एकड़ फसल को भारी नुकसान
झज्जर जिले में पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते करीब 11 हजार एकड़ फसल को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाली मंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो होकर टूट गई। इसके अलावा छुड़ानी गांव में मातन लिंक ड्रेन भी पूरी तरह से टूट गई। इसके चलते किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी नुकसान झेला पड़ रहा है। झज्जर जिले के डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील का कहना है कि जिलेभर में जहां-जहां ड्रेन ओवरफ्लो हुई है या टूट गई है उनकी मरम्मत का कार्य जारी है। पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है। प्रशासन की कई टीमें स्थिति संभालने में लगी हुई है।

किसानों की भरपाई के लिए सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला: डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटील का कहना है कि जिन किसानों की फसल बरसात और जल भराव के चलते खराब हुई है उन किसानों की भरपाई के लिए सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। पीड़ित किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। डीसी ने दावा किया कि झज्जर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम आपको बता दें कि भारी बरसात की चेतावनी के चलते आज झज्जर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)