LPG Gas Cylinder: आपको भी अगर लेना 450 रुपए में गैस सिलेंडर, तो करना होगा यह छोटा सा काम

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2024 08:10 AM

if you also want to buy a gas cylinder for rs 450

बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है।

चंडीगढ़ : बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है। ऐसे में सरकार द्वारा आम जनता को राहत देते हुए सस्ती दरों पर LPG गैस सिलेंडर मुहैया करवाने की घोषणा की गई है। 

ऐसे करें आवेदन

इस योजना को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो उसके लिए आपको इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस की वेबसाइट पर नए कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करके फार्म को भरकर फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा, यहां आपको अपने आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा। 

ये चीजें होना जरुरी

आपके पास पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक होना जरूरी है। पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल या बैंक पासबुक होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक के पास 2 से 3 पासपोर्ट आकार की फोटो होनी चाहिए। 

बता दें कि इस योजना के तहत गरीब और पात्र लोगों को सस्ती दरों पर एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें महज 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। जो लोग मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए यह इस योजना को चलाया गया है। 1 साल में 12 सस्ते सिलेंडर का लाभ उठाया जा सकता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!