Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2023 01:32 PM

सोनीपत जिले में स्थित धानक बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में आग लग गई।
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में स्थित धानक बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है।

बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण सन्नी की पत्नी मंजू, पुत्री सुबिक्षा और बेटा केशव चपेट आ गए हैं। आनन-फानन में तीनों को एक निजी अस्पताल में भेजा गया जिन्हें इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)