गृह मंत्री श्री अमित शाह शनिवार को करेंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शुभारंभ

Edited By Isha, Updated: 03 Jun, 2022 04:41 PM

home minister shri amit shah will launch khelo india youth games

खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। शनिवार शाम साढ़े सात बजे से पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 का भव्य आगाज होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह इस

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। शनिवार शाम साढ़े सात बजे से पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 का भव्य आगाज होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह इस भव्य खेल महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि शरीक होंगे। खेलों को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। हर कोई इन खेलों के शानदार आगाज का इंतजार कर रहा है। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' के चौथे संस्करण में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे। खिलाड़ी कुल 1866 पदकों जिनमें 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य पदक शामिल है, के लिए अपने जोहर दिखाएंगे। 25 प्रकार के खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकूला इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा। आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली बार पांच पारंपरिक खेलों जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन को भी शामिल किया गया है। 

एथलेटिक्स टूर्नामेंट पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 से 9 जून तक होंगे। फुटबाल के लीग व एक सेमीफाइनल मुकाबले 4 से 10 जून तक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित होंगे जबकि फुटबाल का एक सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला 11 से 13 जून को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा। बैडमिंटन के मुकाबले 4 से 7 जून, टेबल टेनिस के मुकाबले 9 से 13 जून, कबड्डी के 3 से 7 जून को पंचकूला में होंगे। वहीं हैंडबाल के मुकाबले 9 से 13 जून, रेसलिंग के 4 से 8 जून, बॉस्केटबाल के 9 से 13 जून, वॉलीबाल के 3 से 8 जून, बॉक्सिंग व खो-खो के मुकाबले 9 से 13 जून को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होंगे। गतका और थांग-ता के मुकाबले 4 से 7 जून को क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित होंगे। पंचकूला में ही कलारीपयट्टू के मुकाबले 10 से 12 जून, योगासन के मुकाबले 4 से 7 जून और मलखंब के मुकाबले 8 से 12 जून को आयोजित होंगे। 

वेटलिफ्टिंग के मुकाबले पंचकूला सेक्टर-14 के सरकारी कॉलेज में 5 से 9 जून को होंगे। टेनिस के मुकाबले पंचकूला के जिमखाना क्लब सेक्टर- 6 में 7 से 11 जून के बीच आयोजित होंगे। जूडो के मुकाबले पंचकूला के रेड बिशप हॉल में 9 से 12 जून को आयोजित होंगे जबकि आर्चरी के मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में 10 से 12 जून को होंगे। वहीं हॉकी में लड़कियों के लीग व (लड़के व लड़कियों) के फाइनल पंचकूला के नवर्निमित हॉकी स्टेडियम में 4 से 10 जून तक आयोजित होंगे जबकि लड़कों की हॉकी के लीग मुकाबले शाहाबाद में आयोजित होंगे। 

जिमनास्टिक के मुकाबले अंबाला में 5 से 7 जून को आयोजित होंगे। स्विमिंग के मुकाबले अंबाला में 8 से 12 जून को आयोजित होंगे। साइकिलिंग के ट्रैक मुकाबले दिल्ली में 5 से 7  जून को आयोजित होंगे जबकि साइकिलिंग के रोड इवेंट 10 से 12 जून को पंचकूला में होंगे। शूटिंग के सभी इवेंट दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 6 से 9 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 तक हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। खेलों के चौथे संस्करण के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इस राशि में से, 139 करोड़ रुपये नई खेल संरचना के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे के सुधार पर खर्च किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!