Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2025 03:22 PM

अंबाला में फैल रहे अवैध होटल व्यवसाय, ढाबों पर पिलाई जाने वाली अवैध शराब, बिना नंबर के चलने वाले वाहनों सहित अवैध रूप से चल रहे जुओं के अड्डों पर थाना पड़ाव पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में फैल रहे अवैध होटल व्यवसाय, ढाबों पर पिलाई जाने वाली अवैध शराब, बिना नंबर के चलने वाले वाहनों सहित अवैध रूप से चल रहे जुओं के अड्डों पर थाना पड़ाव पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया। थाना के अंतर्गत पनप रहे लाल कुर्ती बाजार इलाके में बने होटल में रुकने वाले यात्रियों की प्रॉपर आईडी, संदिग्ध ठहरने वाले लोगों की पहचान के लिए जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना पड़ाव के SHO धर्मवीर सैनी ने बताया कि अपने उच्च अधिकारी को देश पर हुए पिछले दो दिनों से अपने इलाके में अवैध गतिविधियां रोकने के लिए कांबिंग अभियान चला रहे हैं, जिसमें अवैध जुए के अड्डों, बिना परमिट ढाबों पर पिलाई जाने वाली अवैध शराब बंद करने, होटल में बिना ID रुकने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान में उन्हें ऐसा कोई संदेश व्यक्ति नहीं पाया गया है लेकिन उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ऐसे व्यक्ति का पता चले तो वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
धर्मवीर ने बताया कि इसी के साथ-साथ छावनी बस अड्डे के साथ बिकने वाली कोल्डरिंग की गुणवत्ता के साथ-साथ अवैध तरीके से बिना नंबर के वाहनों की चेकिंग भी की गई। उनका कहना है कि उन्होंने इस चेकिंग के दौरान एक जुए के अड्डे पर छापा मारा जहां कुछ लोगों को जुए के पैसे के साथ हिरासत में लिया है। धर्मवीर का कहना है कि यदि आगे भी इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधियां मिलेगी तो उसे पर भी कड़ा एक्शन लेंगे।