Edited By Isha, Updated: 10 Dec, 2025 06:33 PM

हरियाणा के रेवाड़ी और बावल बस स्टैंड पर लंबे समय से अवैध होर्डिंग्स का खेल खुलेआम जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। एक साल पहले निर्धारित अवधि के बाद टेंडर समाप्त हो चुका है
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा के रेवाड़ी और बावल बस स्टैंड पर लंबे समय से अवैध होर्डिंग्स का खेल खुलेआम जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। एक साल पहले निर्धारित अवधि के बाद टेंडर समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद दोनों बस स्टैंड पर राजनीतिक दलों, निजी कंपनियों और विज्ञापनदाताओं के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार रेवाड़ी और बावल बस स्टैंड पर कुल 44 साइटों पर 17 बड़े होर्डिंग्स सहित सभी अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। एक साइट का औसत किराया लगभग 20 हजार रुपये प्रति माह माना जाए तो हर महीने लाखों रुपये की काली कमाई हो रही है, जबकि सरकार के खजाने में एक भी पैसा जमा नहीं हो रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक साल में करीब एक करोड़ रुपये तक के राजस्व का नुकसान अनुमानित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब किसी मिलीभगत का नतीजा है, तभी इतने लंबे समय से अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई नहीं हुई। होर्डिंग्स माफिया खुलेआम सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए बैठे रहे। हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी के जीएम निरंजन कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बस स्टैंड की होर्डिंग साइटों का करीब 27 लाख रुपये का नया टेंडर तीन साल के लिए फाइनल कर दिया गया है। यह टेंडर दिल्ली की एक एजेंसी को दिया गया है, जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से होगी। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल बस स्टैंड परिसर में केवल सरकारी होर्डिंग्स ही लगाए जा रहे हैं।