Senior State Championship: महिला पहलवान और इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को खेलने से रोका गया, जानें वजह

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 10:57 AM

female wrestler and inspector nirmal bora was stopped from playing

हांसी में रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को खेलने से रोक दिया गया। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।  निर्मल के मुताबिक उन्हें 3

हांसी (संदीप सैनी): हांसी में रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को खेलने से रोक दिया गया। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।  निर्मल के मुताबिक उन्हें 30 नवंबर को प्रतियोगिता का निमंत्रण मिला था, लेकिन मौके पर आयोजकों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग न लेने के आधार पर उन्हें अयोग्य बताते हुए मुकाबले में उतरने से मना कर दिया।  वहीं, रेसलिंग हरियाणा संगठन का कहना है कि फेडरेशन नियमों के अनुसार केवल वही खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं, जिन्होंने जिला स्तर पर क्वालीफाई किया हो। निर्मल ने इसे अन्याय बताते हुए मामला फेडरेशन और कोर्ट तक ले जाने की बात कही है।

हिसार के हांसी के उमरा गांव में चल रही दो दिवसीय (4-5 नवंबर) रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार यह विवाद हुआ। विवाद हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मल बूरा के साथ हुआ। निर्मल हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में करनाल के मधुबन में तैनात है।

निर्मल बूरा ने बताया कि उन्हें 30 नवंबर को आयोजक संगठन की ओर से प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला था, जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 नवंबर को हो चुकी थी। गुरुवार को जब वह खेलने पहुंचीं, तो आयोजकों ने उन्हें यह कहते हुए मुकाबले में उतरने से मना कर दिया कि उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है। इसलिए, वह सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने की पात्र नहीं हैं।

निर्मल बूरा के अनुसार, हरियाणा पुलिस की टीम पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सीधे हिस्सा लेती है। उन्होंने कुश्ती फेडरेशन से भी इस संबंध में बात की थी, जहां से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी। उन्होंने इसे महीनों की मेहनत और निमंत्रण पत्र मिलने के बाद अंतिम समय पर खेलने से रोकने को खुली नाइंसाफी बताया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को फेडरेशन और कोर्ट, दोनों जगह उठाएंगी।

दूसरी ओर, हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और रेसलिंग हरियाणा संगठन के महासचिव राकेश सिंह ने कहा कि फेडरेशन की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर केवल वही खिलाड़ी भेजे जाते हैं, जो जिला स्तर पर खेलकर अपनी योग्यता साबित करते हैं।  राकेश सिंह ने तर्क दिया, "एक खिलाड़ी जिसने पांच मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया हो और एक खिलाड़ी जो बिना जिला स्तर खेले सीधे स्टेट या नेशनल खेलना चाहे, यह अन्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा।"  उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी कारण निर्मल बूरा को खेलने की अनुमति नहीं दी गई। राकेश सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि निर्मल एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनका स्वागत रहेगा।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!