हाई फ्लड अलर्ट जारी: कौशल्या डैम से पानी छोड़ा गया तो मच सकती है तबाही

Edited By Shivam, Updated: 18 Aug, 2019 11:14 PM

high flood alert in panchkula due to water level exceeding in kaushalya dam

पिछले दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने का कारण हो सकती है। इस बारिश से पंचकूला के कौशल्या डैम में पानी का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्रशासन को हाई फ्लड अलर्ट/वार्निंग का नोटिफिकेशन जारी करना...

पंचकूला/अंबाला(उमंग/अमन): पिछले दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने का कारण हो सकती है। इस बारिश से पंचकूला के कौशल्या डैम में पानी का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्रशासन को हाई फ्लड अलर्ट/वार्निंग का नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि कौशल्या डैम से पानी छोड़ा गया तो निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है, जिसके लिए प्रशासन को हर स्थिति से तैयार रहना होगा।

नोटिस में बताया गया है कि पंचकूला के कौशल्या बांध में जलस्तर 476.2 मीटर तक बढ़ गया है, ध्यान रहे कि कौशल्या बांध के रिसर्वीयर की क्षमता 478.0 मीटर की है, इससे ज्यादा पानी भरने पर कौशल्या बांध के फ्लड गेट खोले जाएंगे। ये जानकारी पंचकूला सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने पंचकूला उपायुक्त को दी, सूचना मिलते ही पंचकूला उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से फ्लड हाई अलर्ट वॉर्निंग जारी कर दी है।

PunjabKesari, high alert

साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्टेशन न छोडऩे के आदेश जारी किए गए। बता दें कि पिछले साल भी कौशल्या डैम से छोड़े गए पानी ने तबाही मचाई थी, जिसमें छह घर बह गए थे। पंचकूला तहसीलदार को प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करवाने के भी आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari, baadh

वहीं अंबाला में बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते टांगरी नदी पूरे उफान पर है। टांगरी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर अंबाला कैंट के रिहायशी इलाकों में घुस गया है। नदी के आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है।

PunjabKesari, haryana

हालांकि प्रशासन ने लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दे दिया है, लेकिन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो रही है कि वे घर छोड़कर कहां जाएं। बता दें कि अंबाला कैंट को टांगरी नदी पहले भी कई बार नुकसान पहुंचा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!