Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 01:38 PM

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने हरियाणा की BJP सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों को कुछ नहीं कहा जा रहा। छोटी कंपनियों और कलाकारों के यूट्यूब चैनल पर गाने बैन किए जा रहे हैं। सरकार को कार्रवाई करनी है तो कानून बनाकर पूरे देश...
डेस्कः हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने हरियाणा की BJP सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों को कुछ नहीं कहा जा रहा। छोटी कंपनियों और कलाकारों के यूट्यूब चैनल पर गाने बैन किए जा रहे हैं। सरकार को कार्रवाई करनी है तो कानून बनाकर पूरे देश में लागू करो।
मासूम ने कहा कि इससे कलाकारों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसे ही रहा तो कंपनियां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट ही बंद कर देंगी। बता दें कि सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहकर करीब 30 गाने बैन किए हैं, जिसमें 10 से ज्यादा गाने अकेले मासूम शर्मा के ही हैं।
बिलबोर्ड पर गाने गर्व की बात
लाइव आए सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सभी को बधाई देना चाहता हूं कि बिलबोर्ड पर टॉप 10 में से 3 गाने अपने चल रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। सिर्फ मेरे ही नहीं, पूरे हरियाणा के लिए यह बड़ी बात है।
हम जैसों के पास यूट्यूब ही जरिया
मासूम शर्मा ने कहा कि हम जैसे कलाकारों के पास यूट्यूब ही एक जरिया है, जिससे कमाते हैं। यूट्यूब के जरिए ही हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री फल-फूल रही है। आपको इस पर गर्व होना चाहिए कि हरियाणा के गाने बिलबोर्ड पर भी बज रहे हैं। आपको आर्टिस्टों को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए, उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का सरकार से विवाद
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाया है। इसमें मासूम शर्मा, अमित रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, अंकित बालियान, नरेंद्र भगाना जैसे कई कलाकारों के गाने बैन हुए हैं। सरकार ने अब तक करीब 30 गाने यूट्यूब से डिलीट कराए हैं, जिनमें करीब 10 गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इसे लेकर मासूम शर्मा अक्सर आरोप लगाते नजर आए हैं कि उन्हें पर्सनल टारगेट किया जा रहा है। इसी को लेकर विवाद चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)