Edited By Manisha rana, Updated: 24 Aug, 2025 03:24 PM

हरियाणा के पूर्व विधायकों की मौज हो गई। अब उन्हें हर माह विदेश यात्रा के लिए भत्ता मिलना भी शुरू हो जाएगा।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के पूर्व विधायकों की मौज हो गई। अब उन्हें हर माह विदेश यात्रा के लिए भत्ता मिलना भी शुरू हो जाएगा। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद यह संशोधन विधेयक कानून के तौर पर भी लागू हो जाएगा। वर्तमान में ₹100000 से कम पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व विधायकों को ही यात्रा भत्ता की सुविधा दी जाती है, अब जिन विधायकों की उम्र 60 साल से पूरी हो चुकी है, उन्हें हर महीने ₹10000 मेडिकल भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया है।
बता दें कि वर्तमान में राज्य के हर पूर्व विधायक के स्वयं और उसके पारिवारिक सदस्यों के लिए विदेश यात्रा के लिए हर महीने ₹10000 भत्ते के तौर पर देने का प्रावधान किया है। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद इस संशोधन को विधेयक के तौर पर लागू कर दिया जाएगा। सरकार का तर्क है कि महंगाई और यात्रा खर्च बढ़ने के कारण यह बदलाव आवश्यक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)