गन कल्चर गानों पर सरकार का एक्शन जारी, हरियाणा के इस सिंगर का एक और गाना बैन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 03:53 PM

haryanvi singer ankit baliyan second song ban masoom sharma

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आधार पर हरियाणवी गानों को बैन करने का विरोध बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन कर दिए हैं, जिसमें हाल ही में गाना 112-NE बैन कर दिया। इसको लेकर सिंगर ने ऐतराज जताते हुए सोशल...

डेस्कः हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आधार पर हरियाणवी गानों को बैन करने का विरोध बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन कर दिए हैं, जिसमें हाल ही में गाना 112-NE बैन कर दिया। इसको लेकर सिंगर ने ऐतराज जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

बैन किए गाने पर थे 250 मिलियन व्यूज

सिंगर अंकित बालियान ने सोशल मीडिया पर आकर कहा कि सभी को हाथ जोड़कर राम राम, कल मेरे चैनल से एक गाना 112 NE यूट्यूब पर बैन कर दिया गया। पहले 250 मिलियन व्यूज वाले गाने को डिलीट करवाकर इनका पेट नहीं भरा (सब्र नहीं आया)। मुझे सुनने वाली चाची, ताई, बहन सुनकर बता दो, मेरा कौन सा ऐसा गाना है कि जिसे घर परिवार में बैठकर सुन नहीं सकते, देख नहीं सकते? मेरे कौन से गाने से समाज खराब हो रहा है? इससे होने वाला फाइनेंशियल लॉस कौन भरेगा? ऐसे तो हम हरियाणा छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। अब पंजाब, यूपी या भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे।

मैंने 5-6 गाने दिए हैं, जिनमें से 2 गाने बैनः सिंगर 

सिंगर अंकित बालियान ने आगे कहा कि मैं 2 साल पहले ही सिंगिंग की लाइन में आया और अब तक मैंने 5-6 गाने दिए हैं, जिनमें से 2 गाने बैन हो गए। अंकित बालियान के क्या पांच गाने ही ऐसे खतरनाक हो गए कि इनसे समाज खराब हो गया और गानों को बैन करवाना पड़ा?

हरियाणा में अब तक 30 से ज्यादा गाने बैन 

बता दें कि हरियाणा में अब तक गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 30 से ज्यादा गाने बैन हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं। इसके अलावा अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, रैपर ढांडा न्योलीवाला के गाने भी बैन हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!