इस दिन से हरियाणा यूजी कॉलेज एडमिशन शुरू, ऐसे करें फटाफट ऑनलाइन आवेदन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 May, 2025 02:40 PM

haryana ug college admission starts from may 19 apply here

हरियाणा के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले 19 मई से शुरू होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है जिसमें 9184 सीटें उपलब्ध हैं। इस बार मई में पोर्टल खुलने से विद्यार्थियों को कोर्स चुनने का अधिक समय मिलेगा इससे उनकी काउंसलिंग...

डेस्कः हरियाणा के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले 19 मई से शुरू होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है जिसमें 9184 सीटें उपलब्ध हैं। इस बार मई में पोर्टल खुलने से विद्यार्थियों को कोर्स चुनने का अधिक समय मिलेगा इससे उनकी काउंसलिंग में आसानी होगी। गुजवि में कंप्यूटर साइंस साइबर सिक्योरिटी का नया पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है।

सीटों के मामले में दयानंद महाविद्यालय पहले नंबर पर है। यहां पर विभिन्न कोर्सेज में 2,225 सीटें उपलब्ध है। इसके अलावा जाट कॉलेज में 2,030 सीटें है। इन कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी मेडिकल सहित अन्य कोर्स शामिल है।

इससे पहले कॉलेजों में 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद भी करीब 1 महीने बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू होती थी, जिससे विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए पर्याप्त समय भी नहीं मिल पाता था। इस बार मई में पोर्टल शुरू करने से विद्यार्थियों को कोर्स और विषय चुनने का काफी समय मिल जाएगा। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 17 मई तक कॉलेज पोर्टल पर कोर्स और सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

अंडर ग्रेजुएट कोर्स में उपलब्ध सीटें

  • गवर्नमेंट कालेज- 1,950 
  • डीएन कॉलेज- 2,225
  • जाट कॉलेज- 2,030 
  • एफसी कॉलेज- 1,200 
  • इंपीरियल कॉलेज- 880 
  • गवर्नमेंट वूमन कॉलेज- 900 
  • कुल सीटें- 9,185

पहली बार इतनी जल्दी पोर्टल खोला गया

हिसार के इंपीरियल कॉलेज के डॉ. कुलदीप आर्य ने बताया कि पहले परिणाम के करीब एक महीने बाद आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाता था। यह पहली बार है कि इतनी जल्दी पोर्टल खोला गया है। इससे विद्यार्थी के पास कोर्स और विषय चुनने का काफी मौका होगा।  

ऐसे करें आवेदन

  • दाखिले के लिए वेबसाइट admissions.highereduhry.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद ‘Register’ टैब पर क्लिक करें। वहां पर नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड नोट करें। फिर लॉगिन करें और व्यक्तिगत, शैक्षिक जानकारी भरें।
  • आप उसमें जिला, कॉलेज और कोर्स चुनें। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!