Paris Olympics 2024: एथलेटिक्स में भारत को झटका, हरियाणा की किरण पहल 400 मीटर रेस के पहले राउंड में बाहर

Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Aug, 2024 04:32 PM

haryana s kiran pahal was eliminated in the first round of the 400m race

पेरिस ओलंपिक 2024 मध्य पड़ाव पर है। खेल के महाकुंभ में एथलेटिक्स की शुरुआत हो चुकी है। अब भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाने उतरने वाले हैं। भारत की तरफ से हरियाणा की किरण पहल...

डेस्कः पेरिस ओलंपिक 2024 मध्य पड़ाव पर है। खेल के महाकुंभ में एथलेटिक्स की शुरुआत हो चुकी है। अब भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाने उतरने वाले हैं। भारत की तरफ से हरियाणा की किरण पहल ने आज सोमवार को 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता की पहले राउंड में भाग लिया, पहले राउंड में किरण पहल  ने 7वें स्थान पर फिनिश किया। वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। 400 मीटर के रेस किरण पहल ने 52.51 सेकेंड में पूरा किया। 

PunjabKesari

हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली किरण पहल ने नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक के लिए महिलाओं की 400 मीटर में एंट्री स्टैंडर्ड को शानदार तरीके से पार कर कोटा हांसिल किया था। किरण पहल ने महिलाओं के 400 मीटर सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड का समय लेकर हीट 2 में शीर्ष स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि महिलाओं की 400 मीटर में पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 50.95 सेकेंड था।  

प्रारंभिक जीवन और संघर्ष किरण की यात्रा हरियाणा के सोनीपत जिले के गनौर नामक एक साधारण गांव से शुरू हुई। बेहद गरीबी में पली-बढ़ी किरण के परिवार को भारी आर्थिक संघर्षों का सामना करना पड़ा। उनके पिता ओम प्रकाश तहसील कोर्ट में मुंशी के पद पर काम करते थे और फेफड़ों की समस्या से लंबे समय तक जूझने के बाद 2022 में उनकी मृत्यु होने तक वे अकेले कमाने वाले थे। उनकी मां माया देवी एक गृहिणी थीं और उन्होंने परिवार का भरण-पोषण करने की पूरी कोशिश की, लेकिन आर्थिक तंगी उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!