Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2024 04:12 PM
हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के पौने तीन लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत सरकारी कर्मचारियों के घरों से होगी। ये मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ता अपना मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज कर सकेंगे और बैलेंस खत्म होते ही आपके घरों...
हरिय़ाणा डेस्क: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के पौने तीन लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत सरकारी कर्मचारियों के घरों से होगी। ये मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ता अपना मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज कर सकेंगे और बैलेंस खत्म होते ही आपके घरों की बिजली बंद हो जाएगी। इससे आपकी बिजली की फिजूलखर्ची बचेगी और उपभोक्ता मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके बिजली की खपत पर नजर रख सकते हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार देश भर में बिजली वितरण व्यवस्था में कर रही है। इसके लिए सरकार ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) शुरू की है। इसी के तहत प्रदेश में भी प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। खबरों की मानें, तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों घरों में प्रीपेड मीटर लगाएं जाएंगे। इसके बाद दूसरे फेज में आम लोगों के घरों में मीटर लगाने का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब पौने 3 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की बात करें तो प्रदेश में 70 लाख 46 हजार उपभोक्ता है।
खबरों की मानें, तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के पीआरओ संजय चुघ का कहना है कि हरियाणा में 2029 तक प्रीपेड मीटर लगाने का उद्देश्य निर्धारित है। अभी गुरुग्राम में 3 लाख 72 हजार मीटर पीप्रेट मीटर लगाए जा चुके हैं। ये मीटर गुरुग्राम के सेक्टर एक से लेकर सेक्टर 57 तक लगाए जा चुके हैं। प्रीपेड मीटर लगाने के साथ ही प्रदेश में अंडरग्राउंड वायरिंग पर भी काम हो रहा है। गुरुग्राम में भी अंडरग्राउंड वायरिंग का काम हो चुका है। आने वाले समय में एक ऐसा सिस्टम डेवलेप हो जाएगा कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने पर ऑटोमैटिक एक से 2 मिनट में बिजली दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्ट हो सकेगी।