Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2026 12:18 PM

नांदेड़ साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर होने वाले समागम के लिए यह फैसला किया है। इस दौरान चार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
अंबाला: नांदेड़ साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर होने वाले समागम के लिए यह फैसला किया है। इस दौरान चार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
पहली ट्रेन चंडीगढ़ से नांदेड़, दूसरी हजरत निजामुद्दीन से नांदेड़, तीसरी अमृतसर से सिकंदराबाद और चौथी ट्रेन अमृतसर से चर्लपल्ली रेलवे स्टेशन तक जाएगी। रेलवे ने ट्रेन संचालन और टिकट आरक्षण के लिए साफ्टवेयर अपडेट किया है ताकि कंफर्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।