Edited By Isha, Updated: 03 Nov, 2024 10:21 AM
सिरसा में फाजिल्का रेवाड़ी एक्सप्रेस में शनिवार को एक बैग में अचानक आग लग गई। इससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई। लोग खांसते हुए बोगी से बाहर आए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी खाली करवाकर यात्रियों को दूस
सिरसा: सिरसा में फाजिल्का रेवाड़ी एक्सप्रेस में शनिवार को एक बैग में अचानक आग लग गई। इससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई। लोग खांसते हुए बोगी से बाहर आए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी खाली करवाकर यात्रियों को दूसरी बोगियों मेें सवार करवाया। करीब 35 मिनट के बाद ट्रेन डिंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। हालांकि पुलिस ने बैग रखने वाले व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
आशंका जताई गई कि यात्रियों से भरी बोगी में नियमों को ताक पर रख पोटाशियम ले जाया जा रहा था। डिंग रेलवे स्टेशन में इस पोटाशियम में अचानक आग लग गई। हालांकि पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ न होने की बात कही है।
वहां मौजूद यात्रियों ने घटना के वक्त बताया कि बैग में पोटाशियम था। किसी की ओर से इसमें बीड़ी फेंके जाने के कारण आग लगी। इसके बाद पूरे डिब्बे और सीट पर पीले रंग का पाउडर फैल गया। रेलवे पुलिस ने बैग मालिक व उसके परिवार को डिंग स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। रेलवे थाना प्रभारी रणबीर सिंह सिरसा से डिंग पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद चेतावनी देते हुए बैग वाले व्यक्ति व उसके परिवार को छोड़ दिया।