Haryana का यह जिला बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, स्थापित होगा विश्वस्तरीय इनक्यूबेटर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Sep, 2025 12:20 PM

haryana government set up world class incubator global capability center

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में स्टार्टअप्स, सेमीकंडक्टर निर्माण और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

डेस्कः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में स्टार्टअप्स, सेमीकंडक्टर निर्माण और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित “स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स को विश्वस्तरीय संसाधन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) द्वारा किया गया।

हरियाणा में स्थापित होगा विश्वस्तरीय इनक्यूबेटर "H-HUB"

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार स्टार्टअप्स, कॉर्पोरेट्स और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से एक विश्वस्तरीय इनक्यूबेटर (H-HUB) स्थापित करेगी, जिसमें ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी:-

  • प्लग एंड प्ले कार्यस्थान
  • बैठक कक्ष और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग संसाधन
  • नवाचार प्रयोगशालाएं एवं प्रोटोटाइपिंग केंद्र
  • उभरती तकनीकों में अनुसंधान के लिए आधुनिक उपकरण

इस हब का उद्देश्य स्टार्टअप्स को अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास की दिशा में सशक्त बनाना है।

सेमीकंडक्टर नीति और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर का रोडमैप

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भारत सरकार के सेमीकंडक्टर हब विजन के अनुरूप, हरियाणा सरकार भी सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए एक समर्पित नीति तैयार कर रही है। इसके साथ ही, सरकार का लक्ष्य है कि गुरुग्राम और हरियाणा को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) की राजधानी के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए भी विशेष नीति तैयार की जा रही है।

“मेक इन हरियाणा” और “डिजाइन इन हरियाणा” का आह्वान

मुख्यमंत्री ने देश के औद्योगिक विकास में भागीदारी के लिए उद्योगपतियों से “मेक इन हरियाणा” और “डिजाइन इन हरियाणा” को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और “डिजाइन इन इंडिया” विजन को आगे बढ़ाएगी।

हरियाणा में 10 नए IMT विकसित होंगे

राज्य बजट 2025-26 में हरियाणा सरकार ने 10 नए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग टाउनशिप्स (IMT) विकसित करने की घोषणा की है। ये IMT अत्याधुनिक औद्योगिक और स्टार्टअप इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त होंगे। अब तक ई-भूमि पोर्टल पर 20,000 एकड़ भूमि की पेशकश की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को इन IMT में उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है और वादा किया है कि सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।

गुरुग्राम और पंचकूला में AI हब

हरियाणा सरकार गुरुग्राम और पंचकूला में AI हब स्थापित करने जा रही है। ये हब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्टार्टअप्स और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे, जिससे हरियाणा तकनीकी नवाचार का केंद्र बन सकेगा। साथ ही, सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे ताकि स्थानीय स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, संसाधन और नेटवर्किंग का समर्थन मिल सके।

"डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर" की स्थापना

सरकार ने भविष्य की तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, डीप-टेक को अपनाने के लिए एक विशेष विभाग, "डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर" की स्थापना की है। यह विभाग राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

स्टार्टअप्स में हरियाणा की स्थिति

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 9,100 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स हैं। राज्य राष्ट्रीय स्तर पर सातवें स्थान पर है। अब तक 19 यूनिकॉर्न कंपनियां हरियाणा से निकली हैं। लगभग 50% स्टार्टअप्स महिला नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। हरियाणा पहले से ही फॉर्च्यून कंपनियों का ठिकाना रहा है, और अब सरकार चाहती है कि ऐसी ही पहचान राज्य के स्टार्टअप्स को भी मिले। 

उद्योगों से CSR के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में योगदान का आग्रह 

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने CSR फंड का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक क्षेत्रों को मजबूत करने में करें। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज ही उत्पादक अर्थव्यवस्था की नींव है।

हरियाणा बनेगा नवाचार और संतुलित विकास का वैश्विक केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा विज़न है कि हरियाणा को नवाचार और संतुलित विकास का एक आदर्श राज्य बनाया जाए, जहां हर क्षेत्र योगदान दे और हर नागरिक को लाभ मिले।” उन्होंने स्टार्टअप्स और उद्योगों को मिलकर काम करने का आह्वान किया, जिससे नवाचार के माध्यम से समृद्धि का नया अध्याय लिखा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!