Haryana Crime: सिरसा में घटी दिल दहलाने वाली घटना, चाय न देने पर पति ने की पत्नी की हत्या

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Feb, 2025 01:25 PM

haryana crime husband killed his wife for tea in sirsa

सिरसा के सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में पति-पत्नी के बीच में चाय बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

डेस्कः सिरसा के सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में पति-पत्नी के बीच में चाय बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपित पति राजेश नायक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

आवेश में आकर की पत्नी की हत्या
 
जानकारी के अनुसार राजेश और उसके छोटे भाई सुरेश की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर के मम्मड़ गांव निवासी सगी बहनों अंजू और सिमरन के साथ लगभग छह साल पहले हुई थी। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राजेश ने अपनी पत्नी अंजू से चाय बनाने के लिए कहा। उसने कहा कि वह अभी बना देती है। इसी दौरान अंजू घर की पहली मंजिल पर अपनी बहन सिमरन के पास चली गई। राजेश ने बाहर जाने के दौरान पहनने के लिए कोट मांगने के लिए अंजू को आवाज लगाई। अंजू जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरी, राजेश ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी का वार उसकी गर्दन पर किया।

कैटरिंग का काम करता था आरोपी

अंजू की बहन सिमरन ने जब उसके चीखने की आवाज सुनी तो वह भी सीढ़ियों से नीचे उतरकर उसे बचाने के लिए आई। राजेश ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करना चाहा, लेकिन वह वापस सीढ़ियों के ऊपर चढ़ गई। घायल अंजू को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, गांव के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि गांव निवासी राजेश नायक शादियों में कैटरिंग का काम करता है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की  सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना एसएचओ संदीप कुमार ने टीम के साथ शव को कब्जे में लेते हुए वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!