हरियाणा रोडवेज बस हादसा: CM नायब सिंह सैनी ने जताया शोक, मृतक छात्रा के परिवार को मुआवजे का एलान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Nov, 2025 07:08 PM

haryana bus accident cm saini gave compensation to family of deceased girl stude

हरियाणा के यमुनानगर में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों को ₹2 लाख 50 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

डेस्कः हरियाणा के यमुनानगर में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस में चढ़ने की जल्दबाजी में छह छात्राएं फिसलकर बस के पिछले पहियों के नीचे आ गईं। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, हरियाणा राज्य परिवहन की बस (संख्या HR 58 GV 6578) पौंटा साहिब से दिल्ली जा रही थी। बस जब प्रतापनगर बस स्टैंड पर पहुंची, तभी कुछ छात्राएं चलती बस में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान वे संतुलन खोकर नीचे गिर गईं। हादसे में घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्रा ने PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों को ₹2 लाख 50 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। साथ ही, अन्य पांच घायल छात्राओं के लिए ₹50-50 हजार रुपये की सहायता राशि, नि:शुल्क उपचार और चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने घायल छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

हरियाणा रोडवेज को दिए निर्देश

साथ ही, सीएम ने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि बीमा सुरक्षा कवरेज प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने आम जनता और विद्यार्थियों से अपील की कि यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें तथा चलती बस में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!