हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए शेड्यूल जारी, इस दिन होंगे इंटरव्यू... यहां करें चेक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Oct, 2025 11:52 AM

haryana assistant professor recruitment schedule released interviews date

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने केमिस्ट्री विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 123 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इंटरव्यू 3 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक दो-दो शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे।

डेस्कः हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने केमिस्ट्री विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 123 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इंटरव्यू 3 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक दो-दो शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे। सभी इंटरव्यू आयोग मुख्यालय में आयोजित होंगे।

इस भर्ती के लिए कुल 123 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जिनमें:

जनरल श्रेणी: 79 पद

एससी (SC): 15 पद

बीसी-ए: 13 पद

बीसी-बी: 5 पद

ईडब्ल्यूएस (EWS): 11 पद

आयोग पहले ही नॉलेज टेस्ट और स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित कर चुका है, जिनमें से 232 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य पाया गया है।

इंटरव्यू शेड्यूल:

3 नवंबर 2025

  • सुबह शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 8:30 बजे)
  • रोल नंबर: 40025 से 41903 तक
  • दोपहर शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 12:00 बजे)
  • रोल नंबर: 41924 से 43214 तक

4 नवंबर 2025

  • सुबह शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 8:30 बजे)
  • रोल नंबर: 43222 से 44141 तक
  • दोपहर शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 12:00 बजे)
  • रोल नंबर: 44195 से 45558 तक

5 नवंबर 2025

  • सुबह शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 8:30 बजे)
  • रोल नंबर: 45564 से 46356 तक
  • दोपहर शिफ्ट (रिपोर्टिंग समय: 12:00 बजे)
  • रोल नंबर: 46362 से 46945 तक

योग्य अभ्यर्थियों को आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!