Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 May, 2025 07:00 PM

हरियाणा के 11 जिलों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
डेस्कः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। हरियाणा के 11 जिलों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी।इसको लेकर हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर और पंचकुला समेत 11 जिलों को इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इन जिलों में सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। इन जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, गुरुग्राम में ड्रिल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
रात में बजाए जाएंगे सायरन
मॉक ड्रिल के दौरान रात में सायरन बजाए जाएंगे और बिजली बंद कर ब्लैकआउट किया जाएगा। यह अभ्यास युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिकों को जागरूक करने और सतर्क रहने की ट्रेनिंग के रूप में किया जाएगा। हालांकि अभ्यास का समय अलग-अलग स्थानों पर अलग हो सकता है। बता दें साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार देशभर में इस स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)