Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 01:07 PM
हरियाणा के सिरसा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, सिरसा में कल 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई XEN ओपी सब अर्बन डिवीजन कार्यालय सिरसा
सिरसा: हरियाणा के सिरसा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, सिरसा में कल 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई XEN ओपी सब अर्बन डिवीजन कार्यालय सिरसा में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक XEN ML सुखीजा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए निगम प्रतिबद्ध है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं, ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाया जा सके।
इसी कड़ी में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 27 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक XEN ओपी सर्ब अर्बन डिवीजन कार्यालय सिरसा में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज सम्बधित बिजली आपूर्ति में बाधा, खराब मीटर को बदलने में देरी की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।