जमीनी मामले में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (VIDEO)

Edited By Shivam, Updated: 30 Aug, 2018 04:45 PM

नारायणगढ़ तहसील मे गांव कुराली की 3 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करवाने आए फर्जी विक्रेता व फर्जी क्रेता द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश करने पर पुलिस ने मौके से एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने काबू करने की सफलता हासिल की वहीं मुख्य मास्टर माइंड व 3 नम्बरदार...

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): नारायणगढ़ तहसील मे गांव कुराली की 3 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करवाने आए फर्जी विक्रेता व फर्जी क्रेता द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश करने पर पुलिस ने मौके से एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने काबू करने की सफलता हासिल की वहीं मुख्य मास्टर माइंड व 3 नम्बरदार फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने फर्जी खरीद करने वाला व फर्जी बेचने वाले तीन नम्बरदार सहित 6 लोगों पर षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया। चारों आरोपियों को आज अदालत मे पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। मास्टर माइंड नरेश पर पहले भी जमीनी धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार रतनगढ़ अम्बाला के रतनलाल पुत्र घसीटाराम ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि 1995 में रतनलाल, गिरधारी व ज्ञानचन्द सहित तीनों भाईयों ने गांव कुराली मौजा सादीकपुर रोड पर 12 एकड जमीन खरीदी थी। उन्होंने आपस में तकसीम करवा ली थी। उसके हिस्से में 6 एकड़ जमीन उसके नाम है। उसका आरोप था कि 24 अगस्त को गांव बधौली का नरेश कुमार व उमेद सिंह मिलकर एक षडयंत्र रचकर फर्जी बेच व फरोखती दो नम्बदारों के साथ करने वाला है । 23 अगस्त को उसने स्टांप डयूटी तहसील में जमा करवा कर उसकी 30 कनाल 16 मरले भूमि जाली रजिस्ट्री अर्जन नवीस नारायणगढ़ के पास लिखा ली थी। जिसकी एक फोटो कापी उसे मिल गई थी। जो बुधवार को तहसील में आज रजिस्ट्ी होनी थी, इसकी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच अधिकारी चन्द्रभान के अनुसार पुलिस को रतनगढ़ निवासी रतनलाल व तहसील से सुचना मिली थी। जिसपर हमने तहसील में छापामारी करते हुए मौके से एक महिला सहित चार लोग काबू किए। जिसपर उनसे पूछताछ से पता चला कि मास्टर माईंड नरेश कुमार निवासी बधौली ने नम्बरदार उमेद सिंह से मिलकर एक षडयंत्र के तहत जो जमीन रतनलाल के नाम थी उसकी जगह पर मिलता जुलता फर्जी रतनलाल यानि बरगतराम पुत्र खानचन्द निवासी बनूड पंजाब को बनाया। जिसकी फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए थे और खरीद करने वाली संतोश पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी मौली जांगरा चंडीगढ़ के नाम करनी थी। इस में कुछ चैक भी मिले हैं।

आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने के लिए अपने कागजात तहसीलदार रमेश अरोड़ा के समक्ष पेश किए तो उन्हें उन कागजातों को देखकर फर्जीवाड़े की आशंका हुई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची एवं महिला संतोष कुमारी सहित अन्य तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया। इसपर पुलिस ने आरोपी मास्टर माइंड नरेश कुमार निवासी बधौली, नम्बरदार उमेद सिंह निवासी बधौली, बरगतराम निवासी बनूड पंजाब, संतोश निवासी मोली जांगरा, बलबीर सिंह नम्बरदार कुराली, नम्बरदार अशोक कुमार लाहा के खिलाफ धारा 327, 419, 420, 467, 468, 120बी के तहत आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बाकि के तीन आरोपी जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!