Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Nov, 2022 12:54 PM

जांच में सामने आया है कि लोगों ने कच्ची शराब पी थी। इसके बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाने पर चार लोगों की मौत हो गई।
गोहाना(सुनील): सोनीपत जिले के गोहाना में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में तीन शामड़ी गांव व एक पानीपत का रहने वाला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोगों ने कच्ची शराब पी थी। इसके बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाने पर चार लोगों की मौत हो गई।
पानीपत की शुगर मिल में एक साथ काम करते थे मृतक
जानकारी के अनुसार यह मामला गोहाना के गांव शामड़ी का है, जहां बीती रात छह लोगों ने शराब पी थी। बताया जा रहा है कि शामड़ी निवासी 41 वर्षीय सुरेंद्र, 38 वर्षीय सुनील, 37 साल का अजय, बंटी और पानीपत के रहने वाले अनिल ने सोमवार रात को पानीपत में एक साथ शराब पी थी। सभी पानीपत की एक शुगर मिल में काम करते थे। शराब पीने के बाद सभी अपने-अपने घर जाकर सो गए। रात को उनकी तबियत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह सुरेंद्र, सुनील, अजय और उसका रिश्तेदार मृत मिले, जबकि बंटी की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वह उपचारधीन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)