हरियाणा की छोरी ने फिर कर दिखाया कमाल, MDS प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में पाया पहला स्थान

Edited By Isha, Updated: 20 May, 2020 04:01 PM

first place in the state in mds entrance exam 1 year distance from social media

देशभर में एमडीएस मेंं प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में टोहाना की कृति बंसल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि के बाद से परिवार में खुशी का महौल है तथा लगातार बधाई देने वालों के फोन

टोहाना(सुशील)- देशभर में एमडीएस मेंं प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में टोहाना की कृति बंसल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि के बाद से परिवार में खुशी का महौल है तथा लगातार बधाई देने वालों के फोन आ रहे है। अपन इस उपलब्धि का श्रेय कृति अपने माता-पिता के सहयोग व गुरूजनों के आर्शीवाद को दे रही है। कृति के अनुसार सोशल मीडिय़ा से दूरी बनाकर उसने यह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए वह 14 घंटे तक दिन में पढाई करती थी। कृति के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से खुश है तथा बेटी के सपने को पूरा होने पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। 

PunjabKesari
जानकारी अनुसार शहर के रेलवे रोड़ स्थित देवेंद्र बंसल के दो बच्चे है जिसमें एक लडका रचित बंसल व बेटी कृति बंसल है। कृति बंसल ने वर्ष 2013 में रोहतक पीजीआई से बीडीएस की परीक्षा पास की जिसके बाद उसने एमडीएस प्रवेश के लिए 20 दिंसबर को परीक्षा दी। प्रदेश सरकार की ओर से 19 मई को हरियाणा टापर की लिस्ट जारी की गई जिसमें कृति बंसल ने 725 अंक लेकर प्रदेश में पहला तथा देश भर में 32वां रैंक हासिल किया। कृति की इस उपलब्धि के बाद से परिवार को लगातार बधाई के लिए लोगों के  फोन आ रहे है जिसके चलते माता-पिता भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे है। कृति ने दसवीं परीक्षा शहर के कर्नल स्कूल से 90 प्रतिशत अंको के साथ पास की जिसके बाद उसने डाक्टर बनने का सपना संजोया तथा उसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया। कृति ने रोहतक से पांच वर्ष का बीडीएस कोर्स अच्छे अंको से पास किया जिसके बाद उसने एमडीएस के लिए तैयारी शुरू कर दी। कृति ने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए दिन में 14 घंटे से अधिक पढाई की तथा परीक्षा के लिए जी तोड मेहनत शुरू कर दी। 

कृति बंसल ने बताया कि 20 दिसंबर को देश भर में एमडीएस प्रवेश के लिए परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम 19 मई को घोषित किया गया जिसमें उसने 725 अंक हासिल किए। उसने बताया कि देशभर में उसका 32वां रैंक तथा प्रदेश मे पहला स्थान आया है। उसने बताया कि परिणाम के बाद से घर में खुशी का महौल है तथा अब वह एमडीएस की पढाई कर सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि इस परिणाम के लिए उसके माता-पिता ने उसका पूरा सहयोग किया तथा वे अन्य माता-पिता से अपील करेंगे कि बेटो व बेटियों में बिना भेदभाव के उनका साथ देना चाहिए क्योंकि बेटिया भी माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। उसने बताया कि इस कामयाबी को हासिल करने के लिए उसने दिन में 14 घंटे से अधिक पढाई की तथा सोशल मीडिय़ा से दूरी बनाकर रखी। 
PunjabKesari
कृति के पिता देवेंद्र बंसल ने बताया कि उसकी बेटी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर उसके परिवार का नाम रोशन किया है जिसके चलते उन्हे बहुत खुशी हो रही है। उसने बताया कि उसकी बेटी ने यह मुकाम हासिल करने के लिए पढाई की तथा उसको तैयारी करते देख पता चल गया था कि उसकी बेटी देश में उसका नाम रोशन जरूरी करेगी। उसने बताया कि पिछली बार देश में पहला रैंक लाने वाले बच्चे के 719 स्कोर आया था जिसके चलते उन्होंने 725 अंक का लक्ष्य रखा जिसे उसकी बेटी ने प्राप्त भी किया। उसने बताया कि प्रदेश में पहला स्थान उसकी बेटी ने पाया है जिसके चलते उनको बेटी पर गर्व है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!