Edited By Isha, Updated: 22 Nov, 2024 09:12 PM
हरियाणा के यमुनानगर शहर के व्यस्त बाजार में स्थित हैंडलूम की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर...
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर शहर के व्यस्त बाजार में स्थित हैंडलूम की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। उधर, जब तक आग पर काबू किया गया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान खाक हो गया।
हादसा शुक्रवार को यमुनानगर की छोटी लाइन स्थित मार्केट में हुआ। बाजार में सीताराम कलेक्शन के नाम से हैंडलूम की दुकान है। दो मंजिला दुकान में कंबल व अन्य सामान रखा था। दुकानदार दोपहर करीब 12 बजे दुकान को बंद कर गोदाम से सामान लेने के लिए गए। उसी समय दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से आग की लपटें उठती देखकर आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।