Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2022 06:08 PM

यमुनानगर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि जिले के रेलवे रोड स्थित लाल द्वारा के पास एक एजेंसी के बाहर दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक गुट ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया है कि दोनों गुटों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों में आपस में झगड़ा हुआ है जिसमें एक नौजवान युवक ने अपने अवैध हथियार से दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने 307 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)