Edited By Isha, Updated: 31 May, 2022 12:11 PM

शहर में प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान होकर एक किसान ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर के किसान ने तहसील न्यायालय में जहर खाया है। किसान ने मरने से पहले आरोप लगाया था कि तहसीलदार ने उसकी जमीन किसी...
सोनीपत( राम सिंघमार): शहर में प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान होकर एक किसान ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर के किसान ने तहसील दफ्तर में जहर खाया है। किसान ने मरने से पहले आरोप लगाया था कि तहसीलदार ने उसकी जमीन किसी दूसरे के नाम पर कर दी है, जिससे आहत होकर किसान ने ये कदम उठाया।

गौर रहे कि मृतक किसान कई महीनों से अपनी जमीन के संबंध में अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री मूलचंद शर्मा काे भी शिकायत दी गई थी। मरने से पहले किसान मे ट्वीट कर मुख्यमंत्री खट्टर से भी मदद की गुहार लगाई थी। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। किसान ने जहर खाने के बाद वीडियो भी जारी किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।