Panipat Crime: परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था दाह संस्कार, अब ऐसे खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jan, 2025 08:23 AM

family had performed the cremation assuming it to be a natural death

कुलदीप नगर निवासी 30 वर्षीय कन्हैया उर्फ बकरा की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने प्राकृतिक मौत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

पानीपत (सचिन शर्मा) : कुलदीप नगर निवासी 30 वर्षीय कन्हेया उर्फ बकरा की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने प्राकृतिक मौत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। मौत के 3 दिन बाद परिजनों को पता चला कि कन्हेया को ईको से पीछे से टक्कर मारी गई थी और उसे कुचला गया था। अब परिवार वालों ने थाना पुराना औद्योगिक में इसकी शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

थाने में दी शिकायत में सुखदेव निवासी कुलदीप नगर ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह 4 भाई-बहन हैं। उसका सबसे बड़ा भाई कन्हेया उर्फ बकरा (30) फैक्टरी में काम करता था और कभी कभार बहुत ज्यादा शराब पी लेता था। 20 जनवरी को रात के समय उन्हें पता चला कि उसका भाई कन्हेया बदहवास हालात में हवा सिंह फैक्टरी के सामने गली में पड़ा है। वह और उसका पिता अनिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि उसका भाई बदहवाश पड़ा था। उसने सोचा कि उसके भाई कन्हेया ने ज्यादा शराब पी ली है। वह उसे घर पर उठा कर ले गए। 21 जनवरी को उसके भाई ने सीने में दर्द होने की बात बताई। उसने घर में रखी दर्द वाली दवाई दे दी जो उसी रोज अपने भाई को अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगे तो उसकी मौत हो गई। उसकी मौत को प्राकृतिक मौत मानकर उसका दाह संस्कार कर दिया। 

ऐसे खुला हत्या का राज 

24 जनवरी को अमित निवासी गढ़ी सिंकदरपुर ने उन्हें घर पर आकर बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है। उसने बताया कि 20 जनवरी को वह व कन्हेया उर्फ बकरा, दलबीर, शिव कुमार ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीते समय दलबीर व कन्हेया उर्फ बकरा दलबीर की ईको में बैठ कर केन्दू वाली गली से कुलदीप नगर की तरफ जा रहे थे। जब वह तीनों विशाल फैक्टरी के पास पहुंचे तो पेशाब करने के लिए ईको को वहां पर रोक दिया। वह और कन्हेया ईको से नीचे उतर गए। जैसे वह पैशाब करने लगा तो दलबीर कन्हेया के साथ मारपीट करने लगा तो उसने बीच बचाव किया व कन्हेया को अपने घर जाने के लिए कह दिया। कन्हेया अपने घर की तरफ लड़खड़ाते हुए चल पड़ा जो उसी कहासुनी को लेकर दलबीर ने अपनी ईको गाड़ी को बड़ी तेज रफ्तार से चलाकर जानबूझकर मारने की नीयत से कन्हेया को पीछे से टक्कर मार दी व उसे कुचलते हुए फरार हो गया। इस प्रकार दलबीर ने उसकी हत्या की है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!