Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2024 01:20 PM
फरीदाबाद में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाश के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में लूट गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाश के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में लूट गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि बुधवार को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम गस्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन जो अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है, चंदीला चौक पर आएगा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची।आरोपी विपिन गाड़ी में सवार था। पुलिस टीम को देखकर उसने अपनी गाड़ी भगा ली, जिसका अपराध शाखा टीम ने पीछा किया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गाड़ी को रुकवाया तो उसने गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायरिंग की। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
कई वारदातों का हुआ खुलासा
आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। वह कुछ समय से फरीदाबाद में रह रहा था। विपिन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना बीपीटीपी (BPTP) में मामला दर्ज किया गया है। घायल आरोपी का बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी विपिन पर लूट व चोरी के 12 मामले फरीदाबाद व एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है, जो हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7 नोएडा में दो और गुरुग्राम में एक, कुल 10 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)