Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jan, 2026 01:55 PM

फरीदाबाद NIT एक नंबर से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा और हनुमान जी की मूर्ति से करीब 4 किलो वजन का चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद NIT एक नंबर से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा और हनुमान जी की मूर्ति से करीब 4 किलो वजन का चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला 8 जनवरी देर रात का है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर किस तरह से दीवार फांद कर मंदिर के अंदर प्रवेश करता है और प्रवेश करने से पहले चप्पल भी उतारता है। उसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश कर दरबार में आता है फिर हनुमान जी के माथे पर चढ़ा हुआ चांदी का मुकुट निकाल कर फरार हो गया। जब सुबह मंदिर के पंडित जागे तब पता चला कि हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ा हुआ चांदी का मुकुट गायब है और सीसीटीवी फुटेज चेक की। तब पता चला कि चोर ने मुकुट किस तरह से चुराया है। मंदिर के सेवादार ने कहा कि स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है, वहीं चोर से अपील भी की कि वह अगर मुकुट वापिस लौटा दे तो उस पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)