Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 01:44 PM

फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी इलाके में मंगलवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब दो मुंहबोले परिवारों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से सड़क पर उतरकर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी इलाके में मंगलवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब दो मुंहबोले परिवारों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से सड़क पर उतरकर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
विवाद की शुरुआत सोमवार रात को हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर गली में गाली-गलौज और कहासुनी हुई थी। रात में मामला शांत हो गया था, लेकिन मंगलवार सुबह यह रंजिश फिर से भड़क उठी। सुबह होते ही दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला शुरू कर दिया।
इस पत्थरबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते और शोर मचाते साफ देखे जा सकते हैं। पथराव की वजह से गली में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुँचने की आशंका है। अचानक हुई इस हिंसा से आस-पड़ोस के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से कोई औपचारिक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।