Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Oct, 2022 09:38 PM

बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्वत के रूप में पहले ही चार लाख रुपए ले चुका है। फिलहाल रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कैथल(जयपाल): गुहला चीका कस्बे में विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को बिजली बोर्ड के एसडीओ तरसेम लाल व जेई हीरा सिंह व उनके दलाल सुखदेव सिंह नंबरदार सुल्तानियाढ को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्वत के रूप में पहले ही चार लाख रुपए ले चुका है। फिलहाल रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
खेत की लाइन शिफ्ट करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार गांव भूना के बलविंद्र सिंह ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि खेत की लाइन शिफ्ट करने की एवज में बिजली विभाग के अधिकारियों ने उससे 8.5 लाख रुपए की डिमांड की थी। एक किश्त के रूप में आरोपी पहले ही 4 लाख रूपए की रिश्वत ले चुके थे। विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। टीम ने शिकायतकर्ता को दूसरी किश्त के रूप में दो लाख रुपए देकर आरोपी एसीडीओ को फोन करने को कहा। शिकायतकर्ता सुखविंदर ने एसडीओ को बताया कि पैसों का इंतजाम हो गया है। जैसे ही आरोपी सुखविंदर से रूपए लेने आया तो विजिलेंस की टीम ने विभाग के एसडीओ तरसेम लाल, जेई हीरा सिंह व उनके दलाल सुखदेव सिंह नंबरदार सुल्तानियाढ को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कुरुक्षेत्र विजिलेंस से इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह व विजिलेंस कैथल से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)