Edited By Isha, Updated: 11 Oct, 2022 10:31 AM

जहलीला खाना खाने की वजह से प्रवासी परिवार की जान पर बन आई। जिसके कारण आनन-फानन में परिवार के चारों सदस्यों को शहर के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 12 साल के मासूम अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
अम्बाला शहर: जहलीला खाना खाने की वजह से प्रवासी परिवार की जान पर बन आई। जिसके कारण आनन-फानन में परिवार के चारों सदस्यों को शहर के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 12 साल के मासूम अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसी समय जब घर के मुखिया बद्दन सिंह, उसकी पत्नी पार्वती और बड़े बेटे विजय की तबीयत बिगडऩे लगी तो डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बच्चे की मौत के बाद थाना बलदेव नगर पुलिस को रूक्का भेज दिया गया है, जो अब मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक अजय के चाचा ओम पाल और मामा शिव कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई बद्दन परिवार के साथ सद्दोपुर में टाइल बनाने वाली फैक्टरी में रहता था। रविवार शाम को परिवार ने इक्ट्ठे बैठकर खाना खाया और कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद उन्हें पड़ौसियों ने शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार रात अजय की उपचार के दौरान ही मौत हो गई।
इसके बाद उसके भाई, भाभी और 14 वर्षीय भतीजे विजय को पी.जी.आई. भेज दिया। थाना बलदेव नगर पुलिस ने बच्चे की मौत के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है। चाचा व मामा के बयानों पर मृतक अजय का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। थाना प्रभारी गौरव पुनिया का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन परिवार का मुखिया व उसकी पत्नी अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। बयान दर्ज करने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।