Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Jul, 2024 11:26 PM

जिला नगर योजनाकार की अनुमति के बिना बसाई जा रही कॉलोनियों पर आज डीटीपी विभाग का कहर टूट पड़ा। डीटीपी ने जेसीबी की मदद से इन अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया। हय कार्रवाई तीन अलग अलग स्थानों पर की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार की अनुमति के बिना बसाई जा रही कॉलोनियों पर आज डीटीपी विभाग का कहर टूट पड़ा। डीटीपी ने जेसीबी की मदद से इन अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया। हय कार्रवाई तीन अलग अलग स्थानों पर की गई।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सोहना तहसील के अंतर्गत गांव भोंडसी, सहजावास में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। भोंडसी में करीब तीन एकड़ में बन रही कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए पांच निर्माणाधीन मकान, 5 डीपीसी, 1 दुकान, व बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इसके बाद पास ही मौजूद आरबीएसएम स्कूल के पास अवैध रूप से 8 एकड़ में बसाई जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। यहां 58 डीपीसी, 11 निर्माणाधीन मकान व बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम ने पास ही मौजूद बहल्पा ग्रीन वैली में तोड़फोड़ की जहां 7 एकड़ में बस रही दो कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए 3 निर्माण, 6 डीपीसी, बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया। वहीं, मेडोक्स अस्पताल के पास 10 एकड़ में 2 डीलर के ऑफिस रहित तीन झुग्गी, डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
वहीं, टीम ने गुड़गांव अर्बन एरिया के गांव धनकोट में 4 एकड़ की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी बेहद ही प्रारंभिक चरण में थी। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे।