हरियाणा के खतरनाक डॉन ने अमेरिका से कॉल कर सांसद से मांगी थी रंगदारी, सूरजेवाला से भी मांग चुका पैसे

Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 10:59 AM

don had called from america and demanded extortion from the mp

राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने वाला हरियाणा का डॉन जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन है। जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले

कैथल: राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने वाला हरियाणा का डॉन जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन है। जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं। जोगा डॉन ने हरियाणा के ही रहने वाले कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला से भी रंगदारी मांगी थी।


जोगा डॉन को नौ जनवरी, 2024 को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच संजय यादव को धमकी दे दी गयी। उसके गैंग से जुड़े गैंगस्टर ने अमेरिका के सैक्रामेंटों शहर से सांसद संजय यादव को कॉल किया था।जोगिंदर ग्योंग कुख्यात सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है। सुरेंद्र ग्योंग हरियाणा में आतंक का पर्याय बन गया था. 2017 में करनाल पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था। सुरेंद्र के एनकाउंटर में जयदेव ने मुखबिरी की थी. इसलिए जोगा ने उससे बदला लिया।  जिस वाटसएप नंबर से संजय यादव को धमकी दी गयी थी, उस वाट्सएप नंबर के डीपी पर शहीद भगत सिंह का फोटो लगा हुआ है।

18 जनवरी को सांसद को कॉल आया था. उसके बाद उन्होंने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले की जानकारी बिहार के डीजीपी, हरियाणा पुलिस, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गयी है। इधर, सचिवालय थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में इओयू की मदद ले रही है।


जोगा डॉन हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर था। 30 दिसंबर, 2017 को उसने करनाल के रहड़ा गांव के जयदेव की 13 गोली मार कर हत्या कर दी थी। तब से वह फरार है. कैथल पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।जयदेव हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!