रेलवे लाइन के किनारे खुदाई गई खाई जानवरों के लिए बन रही मौत का कारण, 4 दिनों में गिरी 3 गाय

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2020 02:54 PM

ditch dug along railway line causing death for animals

विद्युत ट्रेनों को चलाने से पहले बठिंडा से हिसार तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन के साथ रेलवे विभाग द्वारा लाइन के एक तरफ केवल बिछाने का कार्य चल रहा...

बड़ागुढ़ा : विद्युत ट्रेनों को चलाने से पहले बठिंडा से हिसार तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन के साथ रेलवे विभाग द्वारा लाइन के एक तरफ केवल बिछाने का कार्य चल रहा है। केवल बिछाने का कार्य धीमी गति से किए जाने के चलते खुदाई की गई खाई बेजुबान जानवरों के लिए मौत बन रही है। पिछले 4 दिनों से इस खाई में अलग-अलग जगहों पर 3 बार बेसहारा गऊएं गिर गई जिनमें से एक की मौत हो गई। 

बड़ागुढ़ा के समाजसेवी युवाओं ने बताया कि रेलवे लाइन के साथ कई दिनों से खाई की खुदाई करके छोड़ दिया गया है। कार्य धीमी गति से चलने के कारण इस खाई में बेसहारा जानवर गिर कर मर रहे है। समाजसेवी मोहित कुमार ने बताया कि पिछले 4 दिनों में लगातार इस खाई में बेसहारा गऊएं गिर रही है। 2 दिनों में 2 गउंओं को अन्य युवाओं व दुकानदारों का सहायता से कड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर उन्हें बचाया गया।

बता दें कि इसी तरह बीती रात भी एक बेसहारा गऊ इस खाई में गिर गई। खाई गहरी होने के कारण गऊ इस तरह से  गिरी कि उसकी टांगे ऊपर हो गई। रातभर तड़फते हुए इस गउ ने दम तोड़ दिया। युवाओं व दुकानदारों ने जेसीबी की सहायता से गऊ को खाई से बाहर निकालकर उसे दबाया गया। समाजसेवी युवाओं ने बताया कि गहरी खाई बेसहारा जानवरों व पशुओं के लिए मौत का कारण बन रही है, इसलिए इस खाई में केवल बिछाने का कार्य जल्दी करके इस खाई को मिट्टी से बंद किया जाना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!