जेजेपी के जिला संयोजक बलदेव सैनी ने थामा BJP का दामन (VIDEO)

Edited By Isha, Updated: 09 Aug, 2019 12:46 PM

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में राजनीति गतिविधियां बढ़नी शुरू हो गई है। इसी कड़ी के तहत कल जजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जिला संयोजक बलदेव सैनी अपने समर्थको सहित भाजपा में शामिल हो गए है।

टोहाना ( सुशील सिंगला):  बीजेपी के कुनबे में लगातार बढ़तोरी हो रही है। इसी कड़ी में टोहाना में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नेतृत्व में जेजेपी के जिला संयोजक बलदेव सैनी ने अपने समर्थकों और परिवार सहित बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इनके आने से भाजपा मज़बूत हुई है। पीएम मोदी ने कहा था कि अब देश कांग्रेस मुक्त होगा उनका मत कांग्रेस पार्टी से नही बल्कि इसमें बैठे देश विरोधी सोच वाले लोगों से मुक्त करना था। साथ ही लगातार इनोले के विधायकों के शामिल होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा किसी पार्टी से समझौता नही करेगी कि बीजेपी किसी पार्टी से समझौता नहीं करेगी और अब तो 75 पार ही नही बल्कि उससे भी अधिक सीट बीजेपी जीत कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश मे एक देश एक निशान एक संविधान जो आज पूरा हो गया है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने का विरोध करने वाले नेता कांग्रेस की देशविरोधी विचारधारा से जुडे हुए है इसलिए वे ऐसा कर रहे है लेकिन देश की जनता ऐसे लेागों का आंकलन कर रही है, जनभावना की कदर न करने वाले ऐसे नेता जनता के मन से समाप्त हो जाते है।  बराला ने कहा कि फरीदाबाद के सुरजकुंड में जब विधायकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था तो सुष्मा स्वराज ने अनेक अच्छी बाते बताई। सुष्मा जी ने कहा था कि काम तो हर विधायक अपने हल्के में करते है लेकिन लीग से हटकर काम करने वाले विधायक को जनता उम्र भर याद रखती है। बराला ने मौजूद पार्षदों से आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने वार्ड में भी लीग से हटकर कार्य करवाए ताकि जनता आप को याद कर सके। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 75 प्लस का जो ल्खक्ष्य दिया था भाजपा वर्तमान में उससे कहीं आगे निकल चुकी है। बराला ने कहा कि लगातार अनेक सामजिक संगठन, पूर्व विधायक, विधायक व अन्य नेता भाजपा की विचारधारा से जुड रहे है। बराला ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित परिणाम सामने आने वाले है। बराला ने कहा कि आने वाले समय राष्ट्रहित के फैसले का विरोध करने वाले लोगों को जनता सहन नही करेगी। 
 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!