जेजेपी के संगठन में विस्तार, 50 युवा हलका अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष घोषित

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2026 05:40 PM

jjp expands its organization announces 50 youth constituency presidents and blo

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 50 युवा हलका अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियों की सूची जारी की। 

दिग्विजय चौटाला ने बताया कि जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में नारायणगढ़ हलके में मोहित बड़ौली, अंबाला सिटी में सिमरन अंतिल, अंबाला कैंट में दलजीत बाच्छल और मुलाना में कुलदीप माजरा को युवा हलका बनाया गया है। भिवानी में अमन रंगा को ग्रामीण और आशु वाल्मीकि को शहरी, बवानी खेड़ा में प्रदीप सरपंच को ग्रामीण और मनीष राणा को शहरी युवा हलका अध्यक्ष घोषित किया है। लोहारू में दिनेश सुरपुरा, दादरी में विजय धनखड़ और बाढड़ा हलके में सन्नी श्योराण को बाढड़ा ब्लॉक अध्यक्ष और विकास धांगड को झोझू ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  
पृथला विधानसभा क्षेत्र में संजय ठाकुर, फरीदाबाद में तुषार चौहान, बड़खल में राकेश मनचंदा, बल्लभगढ़ में राजा राम गुप्ता, फरीदाबाद एनआईटी में शाद खान, तिगांव में मनोज अलीपुर को ग्रामीण और मनमोहन शर्मा को शहरी हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं। फतेहाबाद में कुलदीप बगड़िया, टोहाना में अंकित बालोदा, रतिया में रवि लांबा, पटौदी में नेक राव, बादशाहपुर में दीक्षांत बागडवा, सोहना में सुमेश सोनी युवा हलका अध्यक्ष होंगे।

उकलाना हलके में मनीष किरमारा, बरवाला में सुनील रावत, हिसार में गौरव सैनी, नलवा में विकास पंघाल, हांसी में अमित जैन, नारनौंद में अशोक मोर, बहादुरगढ़ में सोनू नयागांव, बादली में प्रवेश गुलिया, झज्जर में अमित ससरोली को ग्रामीण और सविन पंघाल को शहरी और बेरी में आशीष कादियान को युवा हलका अध्यक्ष घोषित किया गया है।
 
जींद हलके में आनंद चहल जाजवान, नरवाना में अवतार सिहाग गुरथली को नरवाना ब्लॉक अध्यक्ष और रोबिन ढांडा को उझाना ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया हैं। जुलाना में दिनेश दलाल, उचाना में  नरेश खटकड़ को उचाना ब्लॉक और अतेश सरोहा सरपंच को अलेवा ब्लॉक अध्यक्ष, सफीदों में दीपक कालवान, गुहला में शीलू काजल, कलायत में सोनू मटोर को कलायत ब्लॉक और सोनू मलिक जाखोली को राजौंद ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कैथल में सचिन पाडला और पुंडरी में प्रदीप बनवाला को पुंडरी ब्लॉक और गोविंद साकरा को ढांड ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!