रिश्वत मांगने के मामले में घिरे DIG का हुआ तबादला, अब गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में किया गया तैनात

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Feb, 2022 08:34 AM

dig balwan singh rana case of demanding bribe transferred

25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में घिरे हरियाणा पुलिस हिसार के एसपी और डीआईजी बलवान सिंह राणा का तबादला कर दिया गया ...

हिसार : 25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में घिरे हरियाणा पुलिस हिसार के एसपी और डीआईजी बलवान सिंह राणा का तबादला कर दिया गया है। उनको गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया है। इनके स्थान पर कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह हिसार के नए एसपी होंगे, जबकि मकसूद अहमद कैथल के नए एसपी होंगे।

PunjabKesari


यह था मामला
शहर में एक कोरोबारी ने डीआईजी बलवान राणा पर रिश्वत के मामले में कार्रवाई मांग की है। कोरोबारी ने लिखित शिकायत में कहा कि इस मामले में शामिल डीआईजी बलवान सिंह राणा व डीएसपी अशोक कुमार का नारको टेस्ट करवाकर जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। कारोबारी ने कहा था कि उनको पिछले एक साल से पुलिस प्रताड़ित कर रही थी। वह इसकी तह तक जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे कि इस पूरे नेक्सस को चला कौन रहा है। उन्हें पता लगा कि इस प्रकरण के पीछे पुलिस के बड़े अधिकारियों का हाथ है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनको दो बार अलग-अलग समय पर लेनदेन के लिए ऑफिसर मेस में बुलाया गया था। रिश्वत प्रकरण के आरोपों के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया था। अचानक से कांफ्रेस का रद्द कर दिया था। मीडिया को इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)






 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!