करंट लगने से कर्मी की मौत,  लाइन पर कर रहा था कार्य.... लापरवाही के कारण हुआ हादसा

Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2024 12:03 PM

died electric shock narnaul working line after taking permit accident

अटेली बिजली पावर हाउस में उनिंदा डीएस गोकलपुर में बिजली ठीक करने वाले कर्मी (एएलएम) की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। बिजली कर्मी डीसी रेट पर पिछले 16 वर्षों से अपनी सेवा दे रहा था। कर्मी परमिट लेकर लाइन पर कार्य

नारनौल: अटेली बिजली पावर हाउस में उनिंदा डीएस गोकलपुर में बिजली ठीक करने वाले कर्मी (एएलएम) की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। बिजली कर्मी डीसी रेट पर पिछले 16 वर्षों से अपनी सेवा दे रहा था। कर्मी परमिट लेकर लाइन पर कार्य कर रहा था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। सूचना पाकर अन्य बिजली कर्मी उसे अटेली अस्पताल (Hospital) में लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम नारनौल अस्पताल में करवाया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि बिजली कर्मी अटेली गांव का रहने वाला था। वह अटेली पावर उपमंडल निगम में पिछले 16 वर्षों से एएलएम के पद पर अपनी सेवा दे रहा था। वह अपने पीछे पत्नी व एक लड़का छोड़ गया है।  जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बजे अटेली ऑपरेशन सब डिवीजन के उनिंदा डीएस पर करण सिंह एएलएम परमिट लेकर बिजली लाइन पर मरम्मत का काम कर रहा था।

अचानक बिजली ठीक करते समय पोल से वह नीचे गिर गया, जिसके कारण वह घायल हो गया। बिजली विभाग के अन्य कर्मियों ने उसे अटेली अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इससे अटेली उपमंडल के बिजली कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कर्मियों ने बताया कि बिजली कर्मी हमेशा खतरे का कार्य करते हैं। उनको रिस्क अलाउंस नहीं मिलता, जबकि पुलिस विभाग के कर्मियों को रिस्क अलाउंस मिलता है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!