Edited By kamal, Updated: 14 Apr, 2019 06:27 PM

लोकसभा चुनाव आने के साथ ही डेरा सिरसा ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। डेरा सच्चा...
भिवानी (अशोक भारद्वाज): लोकसभा चुनाव आने के साथ ही डेरा सिरसा ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। डेरा सच्चा सौदा के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर भिवानी में स्थापित डेरा सच्चा सौदा की शाखा में बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी पहुंचे हुए थे।

जब डेरा प्रेमियों से भीड़ जुटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डेरा मुखी के जेल में जाने के बाद भी उनकी भावनाएं उनके प्रति वैसी ही है, जो पहले थी तथा वे हमेशा की तरह सत्संग धूमधाम से करते हैं। डेरा प्रेमियों ने चुनाव में समर्थन देने के मुद्दे पर कहा कि वे एकजुट होकर वहीं वोट डालेंगे, जहां डेरे का आदेश होगा। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि वोट किस दल को देना है।

गौरतलब है कि पिछले 2014 के चुनाव में डेरे ने भाजपा का साथ दिया था। जिसके बाद पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत में हरियाणा में सरकार बना पाई थी तथा जीतने के बाद 33 भाजपा विधायक इकट्ठे होकर डेरा प्रेमी से आर्शीवाद लेने भी पहुंचे थे। परंतु बदले हालात में डेरा मुखी के जेल जाने के बाद डेरा प्रेमी भाजपा से खफा नजर आ रहे हैं।