Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2023 02:01 PM
पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र में गांव मतरौली के पास एसएचओ सहित पांच कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया...
पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र में गांव मतरौली के पास एसएचओ सहित पांच कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया। जिस पर चालक ने सीधी टक्कर उनकी सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी, इससे गाड़ी पलट गई। पुलिसकर्मियों ने खेत में कूदकर जान बचाई। टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद उसको काबू कर लिया।
बताया जा रहा है कि एसएचओ की शिकायत पर पुलिस ने अवैध माइनिंग व हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि यह मामला कल रात का है। डीएसपी ने कहा किसी भी कीमत पर अवैध माइनिंग नहीं होने देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)