टोहाना में खूंखार कुत्तों ने जंगली जानवर की तरह किया शिकार, महिला को जान से मारा फिर नोच कर खा गए

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Aug, 2024 08:07 AM

dangerous dogs killed a woman and then tore her apart and ate her

टोहाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला यह मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि यहां आस-पास के कुछ लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बुजुर्ग महिला को एक दिन पहले घूमते हुए...

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला यह मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि यहां आस-पास के कुछ लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बुजुर्ग महिला को एक दिन पहले घूमते हुए देखा था और अगले दिन देखा तो पूरे शरीर को इतनी बुरी तरह से काटा हुआ था। उन्होंने कहा कि इन कुत्तों ने पेट और गर्दन के आसपास नोच कर बिलकुल उसी तरह से खाया जैसे जंगली जानवर अपने शिकार को खाते हैं। 

PunjabKesari

अफसोस की बात ये है कि उस रात महिला को खाते हुए कुत्तों को किसी ने नहीं देखा। अगले दिन तब तक कुत्ते महिला के जिस्म का एक बड़ा हिस्सा खा चुके थे। इस वारदात से पूरे टोहाना में दहशत है, क्योंकि इससे पहले लोगों ने आवारा कुत्तों को लोगों पर खासतौर पर महिलाओं और बच्चों पर हमला करते, उन्हें दौड़ाते और काटते तो सुना और देखा था, पर कुत्तों का झुंड किसी जंगली जानवर की तरह किसी इंसान का शिकार कर उसे खा जाए ऐसा लोगों ने पहली बार देखा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!